पानी के लिए लोगों ने फोड़े मटके
अर्जुननगर में 4 दिन से सप्लाई नहीं, गुस्साएं लोग सड़क पर उतरे
30 की बजाय 180 रुपए लेने का भी विरोध
भोपाल । राजधानी भोपाल के अर्जुननगर में पिछले 4 दिन से पानी की सप्लाई नहीं होने से गुस्साएं लोग सड़क पर उतर गए। उन्होंने लिंक रोड नंबर-2 पर नगर निगम के विरोध में मटके भी फोड़े। साथ ही जलकर 30 की बजाय 180 रुपए वसूलने का विरोध भी जताया। कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने खुली चेतावनी दी कि यदि सप्लाई नहीं की गई तो बड़ा प्रदर्शन करेंगे।अर्जुननगर जेपी हॉस्पिटल के पास है। शुक्रवार सुबह कई महिलाओं ने सड़क पर मटके फोड़े और नारेबाजी की। विधायक शर्मा ने कहा, अर्जुन नगर में गरीब वर्ग के लोग रहते हैं। बावजूद नगर निगम जलकर की राशि 180 रुपए वसूल रहा है, जबकि 30 रुपए लेने चाहिए। दूसरी ओर 4 दिन से पानी की सप्लाई बंद कर रखी है। ऐसे में लोग परेशान हो रहे हैं। पास में एक कुआं हैं, लेकिन वन विभाग ने बाउंड्रीवॉल कर दी है। इससे लोग कुएं से पानी नहीं भर पा रहे हैं। निगम तुरंत पानी की सप्लाई शुरू करें और वन विभाग बाउंड्रीवॉल हटाकर लोगों को कुएं से पानी भरने दें। बाउंड्रीवॉल बनने से लोग मंदिर में भगवान के दर्शन करने भी नहीं जा पा रहे हैं।
बिजली के बिल भी मनमाने दे रहे
पूर्व मंत्री और विधायक शर्मा ने कहा कि बिजली के बिल भी मनमाने दिए जा रहे हैं, लेकिन हमने भी चूडिय़ां नहीं पहन रखी है। यदि ऐसा ही रहा तो मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे। पूर्व पार्षद योगेंद्रसिंह चौहान ने कहा कि निगम की मनमानी बर्दाश्त नहीं करेंगे।