स्मार्ट उद्यान में पौध-रोपण
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान श्यामला हिल्स, भोपाल में पीपल, नीम और खिरनी के पौधे लगाए। पौध-रोपण में मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ विज्ञापन जगत की जानी-मानी हस्ती पद्मश्री श्री पीयूष पांडे सीईओ, ओ.एन.एम. और लाड़ली लक्ष्मी बेटियों सृष्टि मालवीय, खुशीता पालीवाल, अवनि यादव, आराध्या वर्मा और इरा शर्मा ने भी पौधारोपण किया। पूर्व महापौर,भोपाल श्री आलोक शर्मा उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री कुलदीप शुक्ला ने अपनी स्व. माता जी की पुण्य-तिथि पर मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ पौध-रोपण किया। इसके अवाला पर्वतारोही श्री विशाल टाके मराठा, जो मध्य प्रदेश से एवरेस्ट की ऊँचाई तक पहुँचने वाले चौथे व्यक्ति हैं, ने भी पौधे लगाए। पौध-रोपण में फैशन फोटोग्राफर श्री सुदेश नागर ने भी हिस्सा लिया।
पौधों का महत्व
आज लगाया गया पीपल एक छायादार वृक्ष है। यह पर्यावरण शुद्ध करता है। इसका धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व है। एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है। खिरनी का पेड़ भारत में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, महाराष्ट्र, तमिलनाडु आदि जगहों में होता है। इसके फल नीम के फल जैसे होते हैं। जिन्हें खिरनी कहते हैं। खिरनी के फल का स्वाद बहुत मीठा और तासीर गरम होती है।