पीएम मोदी का भोपाल रोड शो होगा भगवामय : सीएम यादव
बुधवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री
सागर, बैतूल में सभा और शाम भोपाल में रोड शो
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वे सागर, बैतूल में सभा करने के बाद शाम को भोपाल में रोड शो करेंगे। यह जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल में होने वाले रोड शो की जानकारी देते हुए कहा कि यह रोड शो पूरी तरह भगवामय होगा।
यहां मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि पीएम मोदी इस दौरे के बाद ही मध्य प्रदेश का सर्वाधिक दौरा करने वाले पीएम हो जाएंगे। उन्होंने पीएम के रोड शो की जानकारी देते हुए कहा कि पीएम का रोड शो मालवीय नगर चौराहे से रोशनपुरा होकर नानके चौराहे तक डेढ़ किमी का होगा। यह रोड शो भगवामय रहेगा। इस दौरान पार्टी के हजारों कार्यकर्ता पीएम मोदी का अभिनंदन करेंगे। इसी बीच सीएम यादव ने कांग्रेस के उस कथित बयान की निंदा भी की जिसे लेकर कहा गया कि संसाधनों पर हक सिर्फ मुसलमान का है। उन्होंने कहा कि संसाधनों पर सभी का हक है। इसकी मैं निंदा करता हूं कि कांग्रेस इस तरह की बात करती है।
सीएम ने आगे कहा, कि प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा चुनाव के दौरान पांचवीं बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। बगैर बोले भी भाजपा का प्रचार कैसे करते हैं, यह रोड शो से पीएम मोदी ने करके दिखला दिया है। सीएम यादव ने दागी नेताओं की भाजपा में एंट्री को लेकर कहा कि यदि दागी नेता भाजपा में आ रहे हैं तो विक्रम अहाके को उन्होंने वापस कैसे ले लिया। वहीं सीएम ने कहा, कि जैसे विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी के मन में एमपी का नारा दिया था वैसे ही सभी से एक बार फिर आग्रह है कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी पीएम मोदी के मन में एमपी का भाव दिखाएं।
अपने संबोधन से पहले सीएम मोहन यादव ने सभी को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। सीएम यादव ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर कई बातें बताईं। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी मध्य प्रदेश आते हैं तो कई सौगातें देकर जाते हैं। अब तक प्रदेश को सवा लाख करोड़ से अधिक की सौगातें मिल चुकी हैं। यहां मध्य प्रदेश सरकार के सौ दिन के कार्यकाल की बात करें तो 35 हजार करोड़ की पार्वती कालीसिंध चंबल परियोजना इसी सौ दिन के अंदर मिली। जो पश्चिमी मध्य प्रदेश और राजस्थान को मिलाकर 17 हजार करोड़ की है। इसके अतिरिक्त 45 हजार करोड़ की परियोजना केन बेतवा लिंक परियोजना के लिए भी रास्ता इसी कार्यकाल में तैयार हुआ है।
सीएम यादव ने कहा कि पुराने रिकॉर्ड उठाकर देखें तो मालूम चलेगा कि अब मध्य प्रदेश को ज्यादा मिल रहा है। रेलवे 2013 के पहले डेढ़ सौ करोड़ मिलता था। आज की स्थिति में साढ़े 15 हजार करोड़ रेलवे प्रतिवर्ष अपनी व्यवस्थाओं के लिए खर्च कर रहा है। यह रिकॉर्ड बताता है कि केंद्र सरकार के लिए मध्य प्रदेश का क्या महत्व है। मध्य प्रदेश के लिए पीएम मोदी का क्या महत्व है। उन्होंने कहा कि आइटी से लेकर इंडस्ट्री तक, एरिगेशन से लेकर सभी क्षेत्रों में समान रूप से प्रधानमंत्री मोदी जिस प्रकार से ध्यान दे रहे हैं, ऐसा लग रहा है जैसे यह हमारे लिए सबसे अच्छा स्वर्णिम काल है। जब उदारतापूर्वक सभी संसाधन केंद्र सरकार द्वारा मध्य प्रदेश को दिए जा रहे हैं।