PNB ने 4 अप्रैल से बचत खाते की ब्याज दरों में की कटौती
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहकों के लिए बुरी खबर है। बैंक ने 10 लाख रुपये से कम के बचत खातों पर सालाना ब्याज दर घटाकर 2.70 फीसद कर दी है। बैंक ने 10 लाख रुपये से अधिक की शेष राशि वाले बचत खातों पर ब्याज दरों को भी घटाकर 2.75 प्रतिशत कर दिया है। नई दरें 4 अप्रैल 2022 से प्रभावी हैं।
फरवरी में भी पीएनबी ने बचत खातों पर ब्याज दरों में कमी की, 10 लाख से कम वाले खातों पर 2.75 प्रतिशत और 10 लाख से अधिक की शेष राशि वाले खातों पर 2.80 प्रतिशत ब्याज दिया। पीएनबी ने इससे पहले दिसंबर 2020 में बचत खातों पर ब्याज दरों को कम किया था और 10 लाख रुपये से कम वाले खातों पर 2.80% और 10 लाख रुपये से अधिक और 500 करोड़ रुपये से कम वाले बचत खातों पर 2.85% की दर से ब्याज दे रहा था।पीएनबी 7 दिनों से 10 वर्षों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 2.90 प्रतिशत से 5.25 प्रतिशत तक की ब्याज दर देता है।