राजस्थान के नागौर में पुलिस ने किया लाठीचार्ज
जयपुर | राजस्थान के नागौर जिले में पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर लाठी भांजनी पड़ी। पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुए संघर्ष में कुचेरा एसएचओ का सिर फूट गया। दरअसल, नागौर जिले के खजवाना में बदमाशों के हमले से लोग नाराज हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुछ ही देर बाद प्रदर्शन उग्र रूप ले लिया। लोगों ने पत्थर चलाने शुरू कर दिए। घटना में जमकर पत्थरबाजी हुई और कुचेरा एसएचओ का सिर फूट गया। कई अन्य पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए है। हालात बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। जिसमें कुछ प्रदर्शनकारियों को चोटें आईं हैं। फिलहाल हालात काबू में है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार सोमवार देर रात बदमाश खजवाना गांव के जाखडों के बास में चोरी करने के लिए पहुंचे तो वहां ग्रामीण जाग रहे थे। ग्रामीणों ने उन्हें देखा तो चोर भागने लगे। इस दौरान खजवाना के जाखडों के बांस निवासी कमलेश जाखड ने चोर को पकड़ने की कोशिश की तो चोरों ने कमलेश पर हमला कर घायल कर दिया और भागते हुए फायरिंग की और अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गए।