बारां में पुलिस उप निरीक्षक 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार
जयपुर । ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर कोटा इकाई द्वारा आज बारां में कार्यवाही करते हुये रामदयाल मधुकर हाल उप निरीक्षक पुलिस प्रभारी पुलिस चौकी हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी तेल फेक्ट्री बारा पुलिस थाना कोतवाली जिला बारा को परिवादी से 01 लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की कोटा इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि मेरे पोत्र को छेड़छाड के आरोप में पुलिस चौकी हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी बारां में बिठा कर रखने तथा उसकोछोडऩे की एवज में पुलिस चौकी प्रभारी रामदयाल मधुकर उप निरीक्षक द्वारा डेढ लाख रूपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी की कोटा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज हर्षराज सिंह उप पुलिस अधीक्षक, नरेश चौहान पुलिस निरीक्षक, अजीत बगड़ोलिया पुलिस निरीक्षक मय टीम द्वारा बारा में ट्रेप कार्यवाही करते हुये रामदयाल मधुकर पुत्र पांचूलाल मधुकर निवासी जागा बस्ती प्रेमनगर दितिय हनुमान मंदिर के पास कोटा। हाल उप निरीक्षक पुलिस प्रभारी पुलिस चौकी हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी तेल फैक्ट्री बारा, पुलिस थाना कोतवाली जिला बारा को परिवादी से 01 लाख रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी द्वारा परिवादी से 50 हजार रूपये की रिश्वत राशि पूर्व में सत्यापन के दौरान वसूल कर ली गई थी। आरोपी के चौकी स्थित निवासरत कमरे से अन्य 1,45,500 /- रूपये की संदिग्ध राशि सहित पूर्व में ली गई रिश्वत राशि 50 हजार रूपये भी जब्त की गई है।एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक श्री दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।