कन्या महाविद्यालय में खुलेंगे स्नातकोत्तर कोर्स....
सिरोही जिले के राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य शैलेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि छात्राओं की मांग पर विधायक संयम लोढ़ा ने अपना वादा निभाते हुए महाविद्यालय में इतिहास और गणित विषय में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू करवाए हैं। छात्राओं को इतिहास और गणित विषय में पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
पिछले बजट में विधायक ने रसायन शास्त्र विषय में स्नातकोत्तर विषय चालू करवाया था, जिसकी कक्षाएं नियमित रूप से चालू हैं। प्राचार्य ने विधायक और सीएम एडवाइजर संयम लोढ़ा का आभार जताते हुए बताया कि अब छात्राओं को पढ़ने के लिए सिरोही से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
इन विषयों को पढ़ाने के लिए चार सहायक आचार्य के नवीन पद सृजित किए गए हैं, जो राजसेस सोसाइटी के अधीन रहेंगे। सोसाइटी के तहत कार्मिकों की उपलब्धता होने तक नए महाविद्यालय में विद्या संबंध मॉडल पर विषय विशेषज्ञ अनुभवी व्यक्तियों को गेस्ट फैकल्टी के रूप में या मौजूद नियमित कार्मिकों को आवश्यकता के अनुसार लगाया जाएगा।