जयपुर आएंगी राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू
राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू 12 जुलाई को जयपुर आएंगी। वे यहां भाजपा सांसदों और विधायकों से मुलाकात करेंगी और समर्थन की अपील करेंगी। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मुर्मू के आने पर भाजपा के सभी विधायकों और सांसदों को जयपुर पहुंचने को कहा है।कटारिया ने सभी भाजपा सांसदों और विधायकों से 12 जुलाई को सुबह 10 बजे तक जयपुर पहुंचने का आग्रह किया है। इसी दिन सांसदों-विधायकों की संयुक्त बैठक भी रखी गई है। बैठक का स्थान और समय अलग से अवगत करवाया जाएगा।राष्ट्रपति पद के लिए यूपीए प्रत्याशी यशवंत सिन्हा भी सोमवार को जयपुर आने वाले थे लेकिन उनका दौरा ऐन वक्त पर स्थगित हो गया। कहा जा रहा है कि उनका स्वास्थ्य खराब हो गया। जिसकी वजह से वो नहीं आ पाएंगे। बता दें कि राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कार्यक्रम के तहत 18 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।