नासा के केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से निजी रॉकेट ने भरी उड़ान
केप केनवरल । स्पेसएक्स के निजी रॉकेट ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरी। रॉकेट में सऊदी अरब की अंतरिक्ष यात्री रय्याना बरनावी भी सवार हैं। वह दशकों बाद अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने वाली सऊदी अरब की पहली अंतरिक्ष यात्री हैं। इसके अलावा अपनी खदु की स्पोर्ट्स कार ‘रेसिंग’ टीम शुरू करने वाले टेनेसी के एक कारोबारी जॉन श्नॉफर भी रॉकेट में सवार है। इन अंतरिक्ष यात्रियों की अगुवाई नासा की सेवानिवृत्त अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिट्सन कर रही हैं, जो फिलहाल 10 दिन की इस यात्रा का प्रबंध करने वाली कंपनी में काम कर रही हैं। फाल्कन रॉकेट ने रविवार दोपहर इन यात्रियों के लेकर नासा के केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी।