आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाले आंदोलनकारी ने दी जान
भरतपुर जिले में सैनी, माली, शाक्य, मौर्य समाज का 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर अरोदा पर आंदोलन चल रहा है। आंदोलनकारी आज 5वें दिन हाईवे पर बैठे हुए हैं। इस दौरान एक व्यक्ति का शव आंदोलन स्थल के पास एक पेड़ से लटका हुआ मिला। इसके बाद मौके पर हंगामा खड़ा हो गया।भरतपुर के आंदोलन स्थल पर आज सुबह एक व्यक्ति ललिता मुडीया निवासी मोहन सिंह का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला। मौके पर काफी संख्या में पहले से मौजूद लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया और जबरदस्त तरीके से नारेबाजी की। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। सुसाइड के पीछे क्या कारण रहे हैं ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। उधर, रात्रि को आंदोलन स्थल से 16 सदस्य प्रतिनिधिमंडल जयपुर वार्ता के लिए गया हुआ है।