प्रश्नपत्र इंटरनेट मीडिया पर डाला, दो निलंबित
भोपाल । प्रदेश के धार जिले के विकासखंड मुख्यालय स्थित कन्या हाई स्कूल में कार्यरत कर्मचारी वितरण के पश्चात शेष बचे प्रश्न पत्रों में एक पेपर का फोटो खींचकर इंटरनेट मीडिया पर भेज रहे थे। इस मामले में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। कलेक्टर द्वारा नालछा के कन्या हाई स्कूल के केंद्र अध्यक्ष तथा सहायक केंद्र अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। प्राथमिक रूप से यह माना जा रहा है कि नकल करवाने के लिए कुछ लोग इस तरह की नियम विरुद्ध कार्रवाई कर रहे थे। गौरतलब है कि कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा चल रही है। शुक्रवार को कक्षा दसवीं बोर्ड की अंग्रेजी का प्रश्न पत्र था। जनजातीय कार्य विभाग कि सहायक आयुक्त सुप्रिया बिसेन ने बताया कि नालछा विकासखंड अंतर्गत चयनित परीक्षा केंद्र क्रमांक 521062 कन्या स्कूल नालछा में प्रश्न पत्र वितरण के पश्चात 8 प्रश्न पत्र बचे थे। प्रश्न पत्रों में से एक प्रश्न पत्र का फोटो मोबाइल से खींच कर इंटरनेट मीडिया पर सर्कुलेट किया जाना पाया गया। साथ ही एक अतिथि शिक्षक की परीक्षा केंद्र पर अनाधिकृत रूप से उपस्थिति पाई गई। प्रश्न पत्र का फोटो मोबाइल से खींचने एवं उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने पर केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। इसके तहत निलंबित कर दिया गया। परीक्षा केंद्र पर नियुक्त केंद्राध्यक्ष , सहायक केंद्र अध्यक्ष, पर्यवेक्षक और परीक्षा कार्य में समस्त कर्मचारियों को हटा दिया गया। उनके स्थान पर दूसरे कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। कलेक्टर प्रियंका मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से दोनों को निलंबित कर दिया है। परीक्षा केंद्र पर अनाधिकृत रूप से उपस्थित पाए जाने पर एक अतिथि शिक्षक एवं अन्य संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस थाना नालछा में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई जा रही है।