राहुल गांधी खुद को लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं से ऊपर समझते है-शेखावत
जयपुर । केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि गांधी परिवार और कांग्रेस के नेताओं को लोकतांत्रिक संस्थाओं की मजाक उड़ाने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी और उनका परिवार स्वयं को इस देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं से ऊपर समझता हैं, इसलिए वे न्यायपालिका के फैसले का भी सम्मान नहीं कर रहे हैं।
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता मानहानि मामले में सजा मिलने के बाद गई है, जिसके प्रावधान संसद में बनाए गए थे लेकिन कांग्रेस के नेता न्यायपालिका और संसद पर ही टिप्पणियां कर रहे हैं. ऐसा जता रहे हैं जैसे मानो गांधी परिवार इस देश की संस्थानों और व्यवस्थाओं से ऊपर है। शेखावत ने कहा कि राहुल गांधी आदतन अपराधी की तरह काम कर रहे है जब 2018 में सुप्रीम कोर्ट से फटकार लगी तो उन्होंने माफी मांग ली थी. उसके बाद भी वे अनर्गल आरोप लगाते रहे हैं. ऐसा यदि एक बार होता तो शायद देश उन्हें माफ भी कर देता, लेकिन हर बार वे एक के बाद एक गलती करते जा रहे हैं। शेखावत ने कहा कि राहुल को सजा सुनाने से पहले उन्हें कोर्ट ने माफी मांगने का मौका दिया था, लेकिन उन्होंने माफी मांगना भी अपना अपमान समझा उन्होंने इस मौके का अनादर किया अब सजा सुनाए जाने के बाद कांग्रेस के नेता न्यायपालिका पर सवाल उठा रहे हैं. जबकि राहुल गांधी ने ओबीसी वर्ग का अपमान किया था।