राहुल गांधी बाय रोड रायबरेली पहुंचे रास्ते में हनुमान मंदिर में की पूजा
लखनऊ। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद और राहुल गांधी का मंगलवार को लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से चलते चलते मुलाकात की। इसके बाद वह रायबरेली के लिए रवाना हो गए। लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद राहुल गांधी सड़क मार्ग से रायबरेली तक का रास्ता तय किया। इस बीच वह चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए रुके। रायबरेली पहुंचने के बाद राहुल गांधी दिशा की बैठक में शामिल हुए।
लोकसभा चुनाव के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में तीसरा और यूपी का 5वां दौरा है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। इसके बाद उनका काफिला सीधे डिग्री कॉलेज पहुंचा। यहां उन्होंने कलाकृतियों का लोकार्पण किया फिर दिशा की मीटिंग में शामिल होने पहुंचे। कांग्रेस प्रवक्ता अंशू का कहना है कि राहुल गांधी के दौरे से यूपी कांग्रेस में नई ऊर्जा आएगी। चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा। इसके पहले कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी एक जागरूक और जिम्मेदार नेता हैं। वह रायबरेली संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की स्थिति जानने के लिए दिशा की बैठक में हिस्सा लेने यहां आए हैं। बैठक के बाद राहुल गांधी वापस दिल्ली रवाना हो गए।