बदरीनाथ हाईवे पर बरसाती नाले उफान पर, रेड अलर्ट जारी
उत्तराखंड में मानसून जमकर बरस रहा है। राज्यभर में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। आज शनिवार को भी राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। नैनीताल सहित कई जिलों में स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद हैं।शनिवार को भी बारिश का कहर बरपाना जारी है। ऋषिकेश व नगर से ग्रामीण क्षेत्रों में कई घंटे से वर्षा हो रही है। कई जगह जलभराव से आमजन की फजीहत हो रही है। वहीं भट्टोवाला, श्यामपुर व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा से किसानों को धान रोपाई में राहत मिलती नजर आ रही है।बदरीनाथ हाईवे पर नाले उफान पर हैं, जिससे मार्ग बंद हो गया है और यात्रा बाधित हो गई है। चमोली जिले में शुक्रवार रातभर हुई बारिश शनिवार सुबह भी जारी रही। बदरीनाथ हाईवे भनेरपानी, छिनका, पीपलकोटी, पागलनाला, पिनोला और कंचनगंगा में बंद है। सैकड़ों यात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं।