विदिशा-रायसेन में बारिश ने मचाई तबाही
मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हैं। विदिशा और रायसेन जिले में सोमवार से जारी बारिश अब मुसीबत का सबब बन गई है। बारिश के चलते विदिशा टापू में तब्दील हो गया है तो वहीं रायसेन जिले के कई इलाकों में भी पानी भर गया है। विदिशा में बारिश का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां महज साढ़े तीन घंटे की बारिश में ही 8 इंच बारिश हो गई। भारी बारिश के चलते रहवासी बस्तियों में पानी भर गया है। नदी-नाले उफान पर हैं। कई जर्जर मकान बारिश में धराशायी हो गए हैं, जबकि तेज बहाव के चलते कार-आटो नाले में बह गए। वहीं, लोगों को कहना है कि बीते 25 सालों में कभी ऐसी बारिश देखने को नहीं मिली।