FedEx के नए CEO राज सुब्रमण्यम बने
एक और भारतवंशी को अमेरिकी कंपनी की कमान सौंपी गई है। जी हां, भारतीय अमेरिकी राज सुब्रमण्यम FedEx के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बनाए गए हैं। सुब्रमण्यम अध्यक्ष और सीईओ फ्रेडरिक डब्ल्यू स्मिथ की जगह लेंगे, जो 1 जून को इस पद से हट जाएंगे। फ्रेडरिक को अब कंपनी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
स्मिथ ने कहा कि अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कूरियर डिलीवरी कंपनी FedEx को सुब्रमण्यम नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। स्मिथ ने कहा कि वह अपने नए रोल में बोर्ड प्रशासन के साथ-साथ कंपनी को स्थिरता और अपडेशन में मदद करेंगे।
सुब्रमण्यम ने कहा कि स्मिथ ने 1971 में FedEx की स्थापना की थी। उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे बेहतरीन कंपनियों में से एक की स्थापना की है और यह मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है कि मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि FedEx के वैश्विक स्तर पर 600000 कर्मचारी हैं। सुब्रमण्यम को 2020 में FedEx के निदेशक मंडल में चुना गया था और वह अब भी बोर्ड में बने रहेंगे।