राजस्थान सीएम ने दी प्रस्ताव को मंजूरी
नई दिल्ली/ जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नागौर जिले की मौलासर एवं डेह उप-तहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने तथा जिले के बडू (तहसील परबतसर) एवं मारोठ (तहसील नावां) को नवीन उप तहसील बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। गहलोत के इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही राजस्व कार्यों के निस्तारण में सुगमता होगी। क्रमोन्नत तहसील मौलासर में 6 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 23 पटवार मण्डल व 75 राजस्व ग्राम तथा डेह में 4 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 14 पटवार मण्डल व 47 राजस्व ग्राम शामिल होंगे। साथ ही, नवीन उप तहसील बडू में 4 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 7 पटवार मण्डल व 21 राजस्व ग्राम तथा मारोठ में 2 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त तथा 9 पटवार मण्डल व 49 राजस्व ग्राम शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि गहलोत ने वर्ष 2022-23 के बजट सत्र के दौरान प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश में विभिन्न नए तहसील कार्यालय खोलने, उप तहसीलों के क्रमोन्नयन एवं नए उप तहसील कार्यालय खोलने की घोषणाएं की थीं। इन घोषणाओं के क्रम में मुख्यमंत्री ने नागौर जिले में यह स्वीकृति दी है।