भूकंप से फिर हिली राजस्थान की धरती, 4.3 रही तीव्रता...
राजस्थान से सटे पाकिस्तान की सीमा के भीतर दो फरवरी सुबह 9 बजकर 14 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में बताया जा रहा है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। भूकंप का केंद्र पाकिस्तानी सीमा क्षेत्र के अंदर जमीन के नीचे दस किलोमीटर गहराई में था।
इधर बीच पाकिस्तान में भी जल्दी-जल्दी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। तीन दिन पहले भी पाकिस्तान में भूकंप के 6.3 तीव्रता का भूकंप लोगों ने महसूस किया था। 17 अक्टूबर 2022 को भी पाकिस्तान सीमा के बिल्कुल नजदीक भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए थे। इसका असर बॉर्डर से सटे राजस्थान के कई जिलों में भी हुआ था। भूकंप के इन झटकों का असर जयपुर, टोंक, जालौर, श्रीगंगानगर, बूंदी और बीकानेर तक हुआ था। हालांकि झटकों की तीव्रता कम होने के चलते लोगों ज्यादातर लोगों को इसके आने का पता नही चला था।