रतलाम: ड्रग्स की तस्करी में एंबुलेंस का इस्तेमाल, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
रतलाम। मादक पदार्थों की तस्करी के लिए तस्कर अब एंबुलेंस का सहारा ले रहे हैं। रतलाम जिले की रिंगनोद पुलिस ने एक ऐसी ही एंबुलेंस को पकड़ा है, जिसमें सवार दो युवक एमडीएमए जैसे खतरनाक सिंथेटिक ड्रग की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने रविवार रात दोनों आरोपियों को धर दबोचा और उनके कब्जे से 100 ग्राम एमडीएमए, नकद राशि और मोबाइल फोन बरामद किए।
एसपी अमित कुमार और एएसपी राकेश खाखा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रिंगनोद पुलिस को सूचना मिली थी कि एक एंबुलेंस में मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने माता मेलकी फंटा के पास पुराने यात्री प्रतिक्षालय के पास नाकाबंदी की। कुछ देर बाद वहां 108 एंबुलेंस (नंबर CG-04-NS-7433) पहुंची। पुलिस ने रुकवाने की कोशिश की तो ड्राइवर ने गाड़ी भगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे रोक लिया।
एंबुलेंस में सवार दो व्यक्तियों की तलाशी लेने पर एक पारदर्शी प्लास्टिक थैली में 100 ग्राम एमडीएमए ड्रग, ₹1250 नगद और एक-एक मोबाइल बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ललित पाटीदार (30), निवासी अंबिका नगर दलोदा, जिला मंदसौर और सुभाष बैरागी (39), निवासी ग्राम कोटड़ा बहादुर, थाना नाहरगढ़, जिला मंदसौर के रूप में हुई है।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ड्रग कहां से लाई गई थी और किसे दी जानी थी। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। यह कोई पहला मामला नहीं है जब एंबुलेंस का इस्तेमाल नशे की खेप ले जाने के लिए किया गया हो। लगभग 9 माह पूर्व भी रतलाम-नीमच हाइवे पर सेजवता फंटा के पास एक एंबुलेंस (नंबर MH-06-BW-5365) में 8.39 क्विंटल डोडाचूरा ले जाते हुए दो आरोपी महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से पकड़े गए थे। उन पर भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी।