184 स्कूलों की मान्यता खत्म
भोपाल । मध्यप्रदेश के कई स्कूलों की मान्यता समाप्त कर दी गई है। लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रदेश के अनेक हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों की मान्यता समाप्त की है। मान्यता समाप्त हो जाने से इन स्कूलों में पढऩे वाले हजारों विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर लग गया है। जानकारी के अनुसार लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रदेश के 184 हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों की मान्यता समाप्त कर दी है। इसमें भोपाल के 12 स्कूल भी शामिल हैं। प्रदेश के 1064 स्कूलों में कमियां निकालकर मान्यता समाप्त कर दी थी। अपील के बाद कुछ स्कूलों की मान्यता जारी कर दी गई थी लेकिन 184 स्कूल में मापदंड के अनुसार व्यवस्था नहीं थी। अब डीपीआई ने इन स्कूलों की मान्यता समाप्त कर दी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि संयुक्त संचालकों ने प्रदेश के 1064 स्कूलों में कमियां निकालकर मान्यता समाप्त कर दी थी। इसमें भोपाल के 56 स्कूल भी शामिल थे। इसके बाद डीपीआई में अपील लगाई गई थी। अपील के मामलों की सुनवाई का काम 23 अप्रेल से 31 मई तक किया गया। अपील के बाद कुछ स्कूलों की मान्यता जारी कर दी गई थी लेकिन जांच के बाद 184 स्कूल ऐसे पाए गए जिनमें मापदंड के अनुसार व्यवस्था नहीं थी। डीपीआई ने अब इन स्कूलों की मान्यता समाप्त कर दी है।