कांसटेबल के 3000 से भी अधिक पदों पर भर्ती....
राजस्थान में पुलिस की नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए ये खबर काम की है। दरअसल, राजस्थान पुलिस में कांसटेबल के 3000 से भी अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जिसके लिए आवेदन करने का आज यानी 27 अगस्त 2023 को आखिरी मौका है। ऐसे में जो अभ्यर्थी अभी तक किसी कारणवश अपना पंजीकरण नहीं कर सके हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट - police.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रहे आज रात 11 बजकर 59 मिनट पर आवेदन के लिए विंडो बंद कर दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
राजस्थान पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं में उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं, आयु सीमा की बात करें तो आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का जन्म 1 जनवरी 2006 के बाद और 2 जनवरी 2000 से पहले नहीं हुआ होना चाहिए। साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को यहां अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए कैटेगिरी वाइज शुल्क निर्धारित किया गया है। अनारक्षित वर्ग और ओबीसी के उम्मीदवारों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि एससी एसटी और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
इसके बाद, आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा, पंजीकरण संख्या और पासवर्ड एसएमएस के जरिए मोबाइल पर आ जाएगा।
इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
इसके बाद फीस का भुगतान करके सबमिट पर क्लिक करें।
नीचे डाउनलोड पर क्लिक करके भविष्य में संदर्भों के लिए इसे डेक्सटॉप पर भी सेव कर लें।