मतदान के बाद भाजपा-कांग्रेस का रिपोर्ट कार्ड तैयार
भोपाल । मध्य प्रदेश भाजपा के साथ कांग्रेस लोकसभा चुनाव में परफॉर्मेंस के आधार पर अपने नेता और कार्यकर्ताओं की नए सिरे से ताजपोशी करेगी। तो कई नेताओं की छुट्टी भी होगी। इसके लिए दोनों दल अपने नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं का रिपोर्ट कार्ड तैयार करवा रहे हैं। इसमें चुनाव में निष्क्रिय रहना, अनमने मन से काम करना, भीतरघात और पूरी क्षमता के साथ चुनाव में उतरने के बिंदुओं के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
चुनाव में निष्क्रिय रहने वाले नेताओं की होगी छुट्टी
कांग्रेस ने रिपोर्ट कार्ड तैयार करने का ऐलान करते हुए दो टूक शब्दों में साफ कह दिया है कि निष्क्रिय रहे नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं की संगठन से छुट्टी होने जा रही है। वहीं भाजपा समीक्षा के बाद अवार्ड और रिवॉर्ड का फॉर्मूला अपनाने की बात कह रही है। मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर हुए लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने से पहले ही चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में चुनावी समीक्षा का दौर शुरू हो चुका है। कांग्रेस चुनाव में निष्क्रिय रहे और भितरघात करने वालों के साथ अच्छा काम करने वाले नेता और कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट तैयार करवा रही है। संगठन स्तर पर तो रिपोर्ट तैयार की ही जा रही है। वहीं समीक्षा के लिए प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने 20 जून को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सभी 27 प्रत्याशियों की बैठक भी बुलाई है। बैठक में सभी प्रत्याशियों को रिपोर्ट लाने के लिए कहा गया है। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने कहा है कि चुनाव में खट्टे मीठे अनुभव रहे हैं। चुनाव में जो निष्क्रिय रहे उन्हें बाहर करेंगे। जिन्होंने काम नहीं किया उन्हें भी बाहर करेंगे। जिन्होंने अच्छा काम किया है उन्हें स्थान मिलेगा। समीक्षा और रिपोर्ट के आधार पर यह कदम उठाया जाएगा। इधर, भाजपा नेताओं की गुप्त रिपोर्ट तैयार करने के लिए निजी एजेंसियों का सहारा लिया है। सूत्रों का कहना है कि भाजपा संगठन दूसरे प्रदेशों से आए नेताओं से भी फीडबैक ले रहा है। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में नेताओं की पूरी कुंडली तैयार की जा रही है।
भाजपा में अवार्ड और रिवॉर्ड का फॉर्मूला
भाजपा अपने नेताओं की रिपोर्ट गुप्त रूप से तैयार करवा रही है। सूत्रों के अनुसार पार्टी ने रिपोर्ड कार्ड बनाना शुरू कर दिया है। खबर है कि पार्टी के विरोध में काम करने या चुनाव में सक्रिय भूमिका नहीं निभाने वालों से पार्टी दूरी बनाएगी। हालांकि भाजपा खुले तौर पर यह बात नहीं कह रही है। भाजपा प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल का कहना है कि पार्टी में काम के आधार पर अवार्ड और रिवॉर्ड होगा। रजनीश अग्रवाल का यह भी कहना है कि पूरे संगठन ने बेहतर काम किया है। सभी जी जान से जुटे रहे। भाजपा चुनाव की समीक्षा भी करेगी।