घर में घुसे पैंथर को किया रेस्क्यू
जयपुर । उदयपुर शहर के सवीना थाना इलाके में एक घर में पैंथर घुस गया. पैंथर के घुसने की सूचना पर पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई. इसके बाद वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर का रेस्क्यू किया गया. करीब ढाई घंटे तक पैंथर घर के अंदर ही रहा। जिस घर में पैंथर घुसा था, उसके मालिक ने बताया कि जब परिवार के लोग घर के कामों में व्यस्त थे, तब पैंथर घर में घुसा. इस दौरान परिवार की एक महिला ने घर की सीढ़ी के नीचे कुछ हलचल देखी जब पास जाकर देखा तो पैंथर मूवमेंट कर रहा था. घबराकर महिला ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया. इसकी सूचना उसने अपने पति को दी. इस दौरान महिला के साथ उनके बेटे की बहू, बेटी और एक छोटी बच्ची भी घर में मौजूद थीं. करीब ढाई घंटे के बाद वन विभाग की टीम ने पैंथर का रेस्क्यू किया. इसके बाद परिवार के लोग घर से बाहर निकले. घर में पैंथर घुसने की सूचना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। पैंथर घुसने की सूचना जब क्षेत्र में फैली तो पैंथर को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. करीब ढाई घंटे तक पैंथर घर के अंदर मौजूद रहा. घर की महिला जमुना बाई ने बताया कि जब वह झाड़ू निकाल रही थी, इस दौरान ही पैंथर घर में घुस गया और सीढ़ियों के रास्ते ऊपर छत की ओर जाने लगा. उसके पति मॉर्निंग वॉक के लिए गए थे, उसने तुरंत उसके पति को कॉल किया. एक बार तो उसके पति ने भी इस घटना को मजाक मान लिया, बाद में वो घर आए. वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पैंथर का रेस्क्यू किया।