रिटायर्ड IPS दिनेश शर्मा ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली
लखनऊ : गोमतीनगर विशालखंड दो में रहने वाले सेवानिवृत्त डीजी 73 वर्षीय दिनेश शर्मा ने मंगलवार सुबह लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली।बेडरूम में खून से लथपथ उनका शव पड़ा मिला। सूचना पर एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास, इंस्पेक्टर गोमतीनगर समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे और पड़ताल शुरू की।फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना से संबंधित कई अहम साक्ष्य जुटाए। कमरे में एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें उन्होंने एंजाइटी से परेशान होकर आत्महत्यया करने की बात लिखी है।
दिनेश शर्मा 1975 बैच के IPS अधिकारी थें। पुलिस में नौकरी के दौरान कई अहम पदों पर तैनात रहें। विशालखंड दो में पत्नी और बेटे के साथ रहते थे। बेटी की शादी हो चुकी है।एडीसीपी अली अब्बास ने बताया कि सुबह गोली की आवाज सुनकर परिवारीजन कमरे में पहुंचे तो वहां दिनेश शर्मा खून से लथपथ हालत में पड़े थे। आनन फानन अस्पताल लेकर गए। जहां, डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।सुसाइड नोट में दिनेश शर्मा ने खुद को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड नोट में लिखा है कि एंजाइटी के कारण डिप्रेशन में हूं। एंजाइटी से मेरे स्वास्थ्य और शरीर का नुकसान हो रहा है। इस लिए आत्महत्या कर रहा हूं। मेरी मौत का जिम्मेदार कोई और नहीं है।