राजस्व मंत्री ने 33 केवी जीएसएस का किया लोकार्पण
जयपुर । राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने भीलवाड़ा क्षेत्र के मांडल में 33 केवी जीएसएस का लोकार्पण किया। 90 लाख की लागत से निर्मित इस ग्रिड की स्थापना से क्षेत्र के लोगों को बिजली आपूर्ति संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। जाट ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता की मांग पर मांडल के लिए अलग से यह विद्युत ग्रिड बनाया गया है। साथ ही यह राज्य की पहली ऐसी ग्राम पंचायत है जहां बिजली के तारों की अंडरग्राउंड लाइनें बिछाई गई है। गली, मोहल्लों और घरों की छतों पर अब लटकते तार नहीं दिखेंगे और बिजली संबंधी दुर्घटनाएं भी घटित नहीं होगी।
जाट ने कहा कि मांडल क्षेत्र में बिजली के तारों की अंडरग्राउण्ड लाइनें बिछाने का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। पहले यह स्थिति थी कि बिजली के तारों के डर से दो मंजिला मकानों की खिड़कियां तक लोग नहीं खोल पाते थे और हादसे होने की संभावना रहती थी। ऐसे में राज्य सरकार के सहयोग से हमने बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करवाया है। मांडल कस्बे में जगह-जगह ट्रांसफार्मर लगाये गये है, जिससे मांडल कस्बे की बिजली की समस्या समाप्त हो गई तथा अब कस्बे में अब वोल्टेज की समस्या नहीं रहेगी और घरों को पूरा वोल्टेज मिलेगा। राजस्व मंत्री ने कहा कि जिले में 132 केवी के 9 ग्रिड तथा 33 केवी के 87 ग्रिड राज्य सरकार द्वारा स्थापित किए गए।