प्री लिटिगेशन कमेटी की बैठक में 31 न्यायिक प्रकरणों की समीक्षा
जयपुर । शासन सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल की अध्यक्षता में सचिवालय में प्री लिटिगेशन कमेटी/स्थाई समिति की आयोजित बैठक में शिक्षा विभाग से संबंधित न्यायालय द्वारा पारित निर्णयों के विरूद्ध अपील करने और अपील नहीं करने के 31 प्रकरणों में निर्णय लिया गया। बैठक में अनुकंपा नियुक्ति, चयनित वेतनमान, टीएसपी/नॉन टीएसपी एरिया से स्थानांतरण, उत्कृष्ट खिलाड़ी श्रेणी के अभ्यर्थियों की नियुक्ति, बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों की बर्खास्तगी, शिक्षा के अधिकार 2009 एवं इंद्रा शक्ति पुनर्भरण योजना 2022 के तहत कक्षा 9 से 12 तक के फीस पुनर्भरण से संबंधित न्यायिक प्रकरणों की समीक्षा कर अपील करने, अपील नहीं करने का निर्णय लिया गया। बैठक में विशिष्ट शासन सचिव विधि, श्री योगेश शर्मा, शासन उप सचिव वित्त श्री धूपेन्द्र जैन, संयुक्त विधि परामर्शी शिक्षा, श्रीमती जयश्री मीना, शासन उप सचिव कार्मिक विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।