सड़क हादसा : ट्रक और पुलिस जीप की हुई टक्कर, चार जवान हुई घायल
राजस्थान के दौसा में ट्रक की टक्कर से सदर थाना पुलिस की जीप पलट गई। इस हादसे में चार पुलिस वाले घायल हो गए। घायलों को कांग्रेस नेता ने अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा हैं। साथ गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया हैं।
दौसा के तिवारी नर्सिंग होम के पास पुलिस जिप्सी को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने रात 1.30 बजे टक्कर मार दी। संत सुंदरदास स्मारक पर हुए हादसे में सदर थाने के चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों में बलवीर, ASI जगदीश, सुनील, नरोत्तम घायल हुए हैं। गंभीर घायल पुलिस कर्मी बलवीर और जगदीश को जयपुर रेफर किया गया है। घटना रात करीब 1:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दौसा एसपी वंदिता राणा ने घायलों का हालचाल जाना। बताया जा रहा है कि कलेक्ट्रेट चौराहे से नाकाबंदी करने के बाद दौसा सदर थाना पुलिस अगले पॉइंट पर जा रही थी। जहां तिवारी नर्सिंग होम के सामने से निकलते वक्त पीछे से आ रहे ट्रक ने पुलिस जिप्सी को टक्कर मार दी। हादसे में घायल चार में से दो लोगों का इलाज दौसा में और दो को जयपुर रेफर कर दिया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
दौसा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि नाकाबंदी के लिए अगले पॉइंट पर जा रही सदर थाना पुलिस की जिप्सी को टक्कर मारकर ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है। शेखावत ने बताया कि यह दुर्घटना हादसा है और पुलिस जल्दी ट्रक चालक को पकड़ लेगी। इस हादसे में गंभीर घायल सदर थाना एएसआई जगदीश और बलवीर को जयपुर रेफर किया गया है। शेष दो पुलिसकर्मी नरोत्तम और सुनील का इलाज दौसा के रामकरण जोशी अस्पताल में किया जा रहा है। जहां उनकी हालत में सुधार भी बताया जा रहा है।