पेपर लीक मामले में आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा निलंबित
जयपुर। आखिरकर लंबे इंतजार के बाद शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में राज्यपाल कलराज मिश्र ने आरपीएससी मेम्बर बाबूलाल कटारा को निलंबित कर दिया है। राजभवन से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी और ईडी द्वारा बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार किए गया था। अब राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य के पद से बाबूलाल कटारा को निलंबित कर दिया है। शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में बाबूलाल कटारा मुख्य आरोपी है। मामले में अभी भी पेपर लीक माफिया सुरेश ढाका फरार है।
मालूम हो कि बाबूलाल कटारा पेपर लीक मामले में अभी जेल में है। उनके अलावा एजेंसियों ने पेपर लीक के मामले में और भी कई लोगों को गिरफ्तार किया है। जो अलग-अलग जेलों में बंद हैं। बीते दिनों ईडी ने पेपरलीक मामले के 5 आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर के सदस्य रहे बाबूलाल कटारा ने पेपर लीक माफियाओं को 60 लाख रुपए में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का पेपर बेचा था। आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा ने यह पेपर माफियाओं को अपने सरकारी घर पर ही बेचा था। इसकी एवज में शेर सिंह मीणा से 60 लाख रुपए लिए थे। मीणा ने इस पेपर को आगे बेचा। इन सभी तथ्यों की पुष्टि होने के बाद एसओजी ने आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा, उसके भांजे विजय कटारा और चालक गोपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में ईडी ने भी गिरफ्तार कर पूछताछ कर कई खुलासे किए थे।