पंचकोशी यात्रा पर निकले लोगों के लिए सदावर्त सेवा शुरू
भोपाल। करुणाधाम आश्रम द्वारा नेमावर के करोद माफी में पंचकोशी यात्रा पर निकले परिक्रमावासियों के लिए सदावर्त सेवा शुरू की। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने वहाँ पहुँचकर यात्रियों के लिये शुरू की गई सदावर्त की व्यवस्था की सराहना की।
मंत्री श्री सारंग ने पीठाधीश्वर गुरुदेव सुदेश शांडिल्य महाराज से आशीर्वाद लिया और प्रार्थना की कि संतों के सानिध्य में सतमार्ग पर चलते हुए समाज और राष्ट्र को सर्वस्व निछावर कर जनता जनार्दन की सेवा कर सकें। उन्होंने कहा कि नर्मदा के आंचल में एक और सिद्ध स्थान की शुरुआत होने जा रही है। यह माँ नर्मदा का आशीर्वाद ही है कि यहाँ जल्द ही एक सिद्ध और जागृत आश्रम लोगों की सेवा एवं साधना के लिए तैयार हो जाएगा। उन्होंने करोद माफी के लोगों को इसकी बधाई भी दी।
गुरूदेव सुदेश शांडिल्य महाराज ने कहा कि सभी में भक्ति, करुणा और दया का भाव बना रहना जरूरी है। परिक्रमावासियों की सेवा करना सौभाग्य की बात है। इस सेवा को प्रसाद समझकर उसका सम्मान करते हुए ग्रहण करना चाहिए। इस मौके पर मणि आश्रम गोयत के आचार्य स्मरण चेतन, विधायक आशीष शर्मा, पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा सहित जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं सेवक उपस्थित थे।