ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है 'सम्राट पृथ्वीराज'
अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रही है। आलम ये है कि सिनेमाघर मालिकों को कई शोज कैंसिल करने पड़ रहे हैं क्योंकि लोग ये फिल्म देखने आ नहीं रहे। बड़ी मुश्किल से किसी तरह घिसटते-घिसटते ये फिल्म 65 करोड़ कमाने के करीब पहुंची है। 250 करोड़ से भी ज्यादा लागत से बनी सम्राट पृथ्वीराज के लिए ये कमाई ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। यशराज फिल्म्स ने फैसला किया है कि इस फिल्म को अब थिएटर पर रिलीज के 4 हफ्ते बाद ही ओटीटी पर उतार दिया जाएगा। ये 'सम्राट पृथ्वीराज' अमेजन प्राइम पर 4 हफ्ते बाद ही स्ट्रीम कर दी जाएगी। यशराज फिल्म्स ने अपने पूरे 2022 स्लेट के लिए, 4 हफ्ते और 8 हफ्ते के लिए कीमतों के साथ एक ओपन एंडेड कॉन्ट्रेक्ट रखा है। इसके पीछे तर्क ये है कि अगर कोई फिल्म सिनेमा में अच्छी चलती है तो उसकी ओटीटी रिलीज डेट को 8 हफ्तों के बाद का रखा जाएगा। वहीं अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल होती है तो इसे 4 हफ्तों के बाद ही ओटीटी पर रिलीज कर दिया जाएगा।