गलता में मनाया सावन महोत्सव, श्रद्धालुओं ने लगाई डूबकी
जयपुर । उत्तर भारत की प्रमुख वैष्णव गलता में स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के सान्निध्य में श्रावण माह में मनाए जा रहे सावन महोत्सव के दौरान गलता परिसर में भारी श्रद्धा का नजारा दिखा। गलता पीठ के युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि गलतापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के सान्निध्य में मनाए जा रहे श्रावण महोत्सव में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गलता के पवित्र कुण्डों में डूबकी लगाई। गलता में श्रावण माह में अब तक लाखों की संख्या में कांवडिय़े गलता के पवित्र जल के साथ यात्राएं ले जा चुके है। उल्लेखनीय है कि श्रावण माह में अब तक लाखों की संख्या में कांवडिय़ों ने गलता आकर पवित्र कुण्डों में डूबकी लगाई। यहां के पवित्र जल को लेकर देश के विभिन्न स्थानों के लिए अलग-अलग कांवड़ यात्राएं निकाल रहे है।