भोपाल में बारिश के कारण सोमवार को स्कूलों की छुट्टी
भोपाल । भोपाल में शनिवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर दूसरे दिन भी जारी है। रविवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक करीब 3 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। शाम 7 बजे से मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश के कारण भोपाल में सोमवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश भी जारी किए हैं। रविवार सुबह से दिन भी रुक-रुक बारिश का दौर जारी रहा। शाम 7 बजे से अचानक तेज बारिश होने लगी। कलियासोत, भदभदा और केरवा डैम के गेट फिर से खुल गए। शाम तक कलियासोत के 13 में से 7, भदभदा के 11 में से 5 और केरवा के आठ में से 5 गेट खोले गए। तेज बारिश को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। इसके अलावा दामखेड़ा और समरधा टोला के निचले इलाकों में नजर रखी जा रही है। कुछ दिन पहले यहां से 70 परिवारों को शिफ्ट किया गया था। जिला प्रशासन ने डैम-नदी किनारों पर अलर्ट जारी किया है।
लोगों को पानी में न उतरने की सलाह दी गई है। बारिश के चलते कई इलाकों में रातभर से बिजली गुल रही। भोपाल में अब तक 55 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। 24 घंटे में करीब ढाई इंच पानी गिरा है। रविवार को शाम तक डेढ़ इंच बारिश दर्ज की गई। पिछले साल अब तक करीब 23 इंच बारिश हुई थी।