मध्य प्रदेश के भोपाल में पकड़े गए आतंकियों के सिमी से संपर्कों की तलाश
भोपाल । जमात-ए-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के चार आतंकियों को भोपाल में गिरफ्तार करने के बाद अब एटीएस प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट आफ इंडिया (सिमी) से संपर्कों की तलाश कर रही है। दरअसल, भोपाल की केंद्रीय जेल में सिमी के आतंकी बंद हैं। यह पता किया जा रहा है कि पिछले एक साल में इनसे किन-किन ने संपर्क किया है और वे जेएमबी के आतंकियों के संपर्क में तो नहीं रहे हैं। प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी केंद्रीय खुफिया एजेंसी से भी संपर्क में है और जानकारी साझा कर रहे हैं। उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त की।
पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि आतंकियों के पास से जो पर्चे प्राप्त हुए हैं, उससे साफ है कि इनकी कार्यप्रणाली भी वैसी ही है, जैसी सिमी की रही है। ये जिहादी पर्चे के माध्यम से संगठन की विचारधारा का प्रचार-प्रसार करते हैं और ऐसे लोगों को तैयार करते हैं जो उनके लिए कुछ भी कर सकें। दरअसल, मध्य प्रदेश सिमी का गढ़ रहा है और कई वारदातों में इसकी भूमिका भी सामने आ चुकी है। इससे जुड़े आतंकी भोपाल की केंद्रीय जेल में बंद हैं। इन्हें अहमदाबाद ब्लास्ट में फांसी और आजीवन कारवास की सजा सुनाई गई है। इसे ध्यान में रखते हुए एटीएस जांच कर रही है।