इण्डिया गठबंधन में सीट एडजस्टमेंट कोई बड़ा मुद्दा नहीं-अखिलेश
लखनऊ । समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि 2024 को लेकर कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन इण्डिया के सभी नेता तैयार हैं। हमारी मीटिंग के बाद बीजेपी 40 लोगों की मीटिंग बुलाई। ऐसे दलों को भाजपा ने बुलाया जिनका अस्तित्व तक नहीं है। उन्होंने कहा कि ये दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है जिसे कि इन छोटे दलों की जरूरत पड़ रही है। उन्होंने कहा कि हमारे साथ जितने भी दल हैं वो अपने-अपने राज्यों में ताकतवर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सीट एडजस्टमेंट कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। संयोजक चुनना बड़ा फैसला नहीं है वो हम कर लेंगे।
एक खबरिया चैनल से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने विभिन्न मुद्दों को लेकर बीजेपी और उसकी सरकारों को घेरा। उन्होंने कहा कि यूपी में ट्रैफिक पुलिस में नई भर्ती हुई है, जो कि हर सड़क पर दिखाई दे रहे हैं। ये नई भर्ती है जिसकी वजह से हर दिन एक व्यक्ति की जान जा रही है। उन्होंने कहा कि एक भी दिन ऐसा नहीं गुजरता जिस दिन प्रदेश में किसी अन्नदाता की या फिर किसी गरीब की जान उस नई भर्ती की वजह से न जा रही हो। उन्होंने सांडों के आतंक पर तंज कसने के बाद कहा कि मैं नाम नहीं बोलना चाहता था इनकी वजह से हादसों में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि सांडों को योगी सरकार नंदी मानती है। इसके अलावा सपा सुप्रीमो से लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि हां लड़ना तो चाहिए, कहां से लड़ेंगे ये पार्टी तय करेगी। उन्होंने कहा कि जहां से बीजेपी के नेता कह दें वहां से चुनाव लड़ लूंगा। सपा मुखिया ने कहा कि हम पूरी मजबूती के साथ भाजपा को केन्द्र की सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए तैयार हैं। हम सीट शेयरिंग के मुद्दे पर समझौता करने तक तैयार हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि सपा बड़ा दिखाने के लिए जानी जाती है।