भाजपा के वरिष्ठ नेता संगठनात्मक गतिविधियों का फीडबैक लेंगे
जयपुर । भाजपा मिशन 2023 के लिए संगठन को मजबूत करने में जुट गई है इसके लिए जिला, मंडल की कार्यसमिति की बैठकों के साथ अन्य संगठनात्मक गतिविधियां की जा रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता विभिन्न जिलो में जाकर संगठनात्मक फीडबैक लेंगे। इस फीडबैक के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर पांच अगस्त तक पार्टी को सौंपी जाएगी। पार्टी की ओर से तय किया गया है कि वरिष्ठ नेता जिलो में प्रवास के दौरान जिला, मोर्चो और मंडल प्रभारियों की बैठक के अलावा समन्वय समिति और दो मंडलो की बैठक लेंगे। हर पदाधिकारी और नेता को 2 से 5 जिलो का फीडबैक लेने का काम सौपा गया है इन नेताओं को पार्टी ने जिम्मेदारी भी दी है। संभाग स्तर पर होने वाले सरकार के खिलाफ बडे आंदोलनो में पार्टी के बडे नेता भी शामिल हो सकते है। जयपुर में होने वाली प्रस्तावित सभा में लाखों कार्यकर्ताओं को जुटाने की तैयारी है प्रदेश भाजपा इकाई का यह भी प्लान है कि संभाग मुख्यालयों में होने वाली बडी सियासी सभा और रैलियों में केन्द्र से जुडे बडे नेता और केन्द्रीय मंत्री शिरकत करें ताकि चुनावी वर्ष का आगाज पूरी तरह भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश भरा जा सके। वहीं कांग्रेस सरकार की चौथी वर्षगांठ से पहले अर्थात नवंबर से सरकार के खिलाफ सडक पर उतरने का भाजपा ने प्लान तैयार किया है इसके तहत जनति के मुद्दो पर जयपुर सहित कई संभाग मुख्यालयों पर बडी सियासी रैलियां भी होगी जिसमें कई बडे स्तर के नेता शामिल होंगे।