सेंसेक्स 200 अंक व निफ्टी 17400 के पार
हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन बाजार हरे निशान में खुला है। सेंसेक्स लगभग 200 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार करता दिख रहा है। वहीं निफ्टी 17400 के लेवल को पार कर गया है।शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स फिलहाल 58,519 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 17,445 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। बैंक, आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों से बाजार को मजबूती मिलती दिख रही है।इस दौरान, अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम, एलएंडटी और भारती एयरटेल के शेयर टॉप गेनर के रूप में सामने आ रहे हैं।इससे पहले शुक्रवार को वैश्विक बाजारों में मिलेजुला रुख दिखा। गुरुवार को अमेरिकी बाजार में भी मिला-जुला रुख दिखा। डाओ जोंस 85 अंक तक नीचे फिसला जबकि नैस्डैक में 0.4 फीसदी की बढ़त दिखी।वहीं एशियाई बाजारों में SGX निफ्टी में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।