सेंसेक्स 100 अंक लुढ़का, निफ्टी भी सुस्त
भारतीय बाजारों में सेंसेक्स गुरुवार को लगभग 100 अंक नीचे लुढ़ककर खुला है जबकि निफ्टी में भी मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। यह भी 16500 के लेवल के नीचे खुला। हालांकि लाल निशान में कारोबार शुरू होने के बाद बाजार में रिकवरी भी देखने को मिल रही है। नौ बजकर 41 मिनट पर सेंसेक्स 55390 जबकि निफ्टी रिकवरी करते हुए 16525 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।गुरुवार को विप्रो के शेयरों दो प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिल रही है जबकि इंडसइंड बैंक की पहली तिमाही के नतीजे के बाद उसके शेयरों में दो फीसदी तक की उछाल देखी जा रही है। इससे पहले ग्लोबल बाजार में मिलेजुले संकेत देखने को मिले थे।