सेंसेक्स 100 अंक गिरा, निफ्टी 16700 के नीचे
कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर मार्केट में गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स लगभ 103.50 अंक नीचे तक नीचे कारोबार कर रहा है। फिलहाल यह 56006 के लेवल पर है। वहीं निफ्टी 16700 के नीचे आकर 16694 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में IT, ऑटो और रियल्टी शेयरों पर दबाव है। निफ्टी पर IT इंडेक्स 0.50% से ज्यादा कमजोर हुआ है। हालांकि, निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 0.50% से ज्यादा मजबूत हुआ है। मेटल इंडेक्स भी हरे निशान में दिख रहा है। FMCG और फार्मा गिरावट में हैं।रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और ऑयल इंडिया लिमिटेड के शेयरों में दो प्रतिशत की कमजोरी देखने को मिली है। वहीं, जोमैटो 52 हफ्तों के अपने सबसे निचले स्तर पर चला गया है।