रणजी ट्रॉफी में चमके शार्दुल ठाकुर और शिवम दुबे
रणजी ट्रॉफी के राउंड-7 में मुंबई की तरफ से खेलते हुए शार्दुल ठाकुर ने असम के खिलाफ 21 रन देकर 6 चटकाए। वहीं, शिवम दुबे ने 95 गेंद पर नाबाद 101 रन बनाए, जिससे मुंबई ने असम के खिलाफ मैच के पहले दिन अपना दबदबा बनाया।
मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद ठाकुर ने असम की बल्लेबाजी क्रम को तोड़ दिया और टीम 32.1 ओवर में 84 रन पर आउट हो गई। जवाब में, मुंबई का एक समय स्कोर110/5 था, लेकिन फॉर्म में चल रहे दुबे के नाबाद शतक ने पारी को संभाला। शम्स मुलानी (31) के साथ छठे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी भी शामिल थी। स्टंप्स तक मुंबई का स्कोर 217/6 था।
विदर्भ ने हरियाणा पर कसा शिकंजा
रणजी ट्रॉफी 2024 राउंड 7 के ग्रुप ए मैच में, विदर्भ ने हरियाणा के खिलाफ 313/5 पर पहले दिन का खेल समाप्त किया। विदर्भ के लिए ध्रुव शौरी (78), अक्षय वाडकर (62), यश राठौड़ (68*) और आदित्य सरवटे (74*) ने शानदार बल्लेबाजी की।
तमिलनाडु ने की वापसी
वहीं, बाबा इंद्रजीत (122*) और विजय शंकर (85*) की उम्दा पारियों की बदौलत तमिलनाडु ने पंजाब के खिलाफ पहले दिन 291/4 रन बनाए। एक समय तमिलनाडु का स्कोर 64/3 था, बाद में 107/4 हो गया। हालांकि, खेल खत्म होने तक इंद्रजीत और शंकर ने पांचवें विकेट के लिए 184 रन की अटूट साझेदारी करके तमिलनाडु को उबार लिया।