साउथ सुपर स्टार सुमन तलवार 28 अप्रैल को भोपाल में
- कलचुरी कलार समाज के सम्मेलन में शामिल होंगें साउथ फिल्मों के सुपर स्टार अभिनेता सुमन तलवार
- “शिवाजी द बॉस”, “गब्बर इज बैक” सहित सकैडों फिल्मों में कर चुके है अभिनय
- कलचुरी कलार समाज के नि:शुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन में होंगे शामिल
भोपाल ।कलचुरी कलार समाज की आन-बान-शान दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार सुमन तलवार वरिष्ठ नागरिक मंच मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा 28 अप्रैल को एलएनसीटी विश्वविद्यालय परिसर स्थित सभागार में आयोजित होने वाले नि:शुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे। कार्यक्रम के संरक्षक जयनारायण चौकसे जी, चेयरमेन एलएनसीटी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस ने बताया कि श्री तलवार 28 अप्रैल गुरुवार को मुंबई से सुबह 9 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उनके साथ “भगवान श्री राजराजेश्वर सहस्त्राबाहुर्जुन” फिल्म और धारावाहिक के डायरेक्टर व अभिनेता मुकेश आर. के. चौकसे, मालवी, नीमड़ी भाषा की पहली टैक्स फ्री फिल्म “डाकू मलखान सिंह” सहित कई फिल्मों में अदाकारी कर चुकी अभिनेत्री प्रीति चौकसे भी मौजूद रहेंगी। तीनों फिल्म स्टार एयरपोर्ट से सीधे जेके अस्पताल पहुंचेंगे यहां सीएमई हॉल में वे पत्रकारों से रुबरु होकर नि:शुल्क विवाह समारोह और आगामी फिल्मों पर प्रकाश डालेंगे। इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल पहुंचकर मुख्य अतिथियों के साथ भगवान सहस्त्रबाहु की आरती में शामिल होंगे। समारोह में वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष कल्पना आईडी राय, श्रीमती पूनम चौकसे, जीएन वर्मा, पीडी गुप्ता, श्रीमती नीता राय, श्रीमती कमलेश राय, सुरेश मालवीय, सतीश आर्य, विष्णु जायसवाल, आई डी राय, श्रीमती राजकुसुम राय, प्रकाश मालवीय, अशोक राय, आरपी मालवीय, जीएल चौकसे, पीडी राय, बालमुकुंद चौकसे, हरीश मालवीय, दीपक राय, वीरेन्द्र (पप्पू राय), श्रीमती मंजू श्री बारकिया, श्रीमती माया मालवीय एवं आयोजन समिति के पदाधिकारियों सहित बडी संख्या में समाजिक बंधु मौजूद रहेंगे।
परिचय-
सुमन तलवार (साउथ फिल्मों के सुपर स्टार)
साउथ फिल्मों के सुपर स्टार सुमन तलवार लगभग 600 फिल्म कर चुके है सुमन ने रजनीकांत की “शिवाजी द बॉस” (2007) से लेकर अक्षय कुमार की “गब्बर इज बैक” (2015) के अलावा कई फिल्मों में विलेन का दमदार किरदार निभाकर काफी सुर्खिया बटोरी। अप्रैल में उनकी उडिया फिल्म “सीता रामा नका बाहाघरा” रिलीज हुई है। वे इंदौर के निर्देशक नितिन चौकसे की फिल्म मेरे दिल की आवाज सुनो में भी नजर आयेंगे। सुमन को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। इसके अलावा टंट्या भील में मेन विलेन निगेटिव पाजिटिव, भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन में मेन रोल, सहित मध्यप्रदेश में बनने वाली तीन फिल्मों में भी अभिनय कर रहे है।
मुकेश आर के चौकसे (डायरेक्टर/ अभिनेता)
फिल्म और धारावाहिक “भगवान राजराजेश्वर सहस्त्राबाहुर्जुन”, “बागी सम्राट दद्दा मलखान सिंह चंबल राबिनहुड”, टंट्या भील में टंट्या, साईं की लीला में साई बाबा एवं जय ओमकार जी में भगवान शिव जी का अभिनय कर चुके है। अभिनेता मुकेश डायरेक्टर नितिन चौकसे की आगामी फिल्म टंट्या भील -2 में टंट्या का रोल व रात एक अनहोनी में डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे है। बायोपिक पर सबसे ज्यादा फिल्म बनाने वाले मुकेश चौकसे जी अब तक 16 फिल्म बना चुके है जिनमें 14 फिल्में उनकी रीलिज हो चुकी है।
प्रीति चौकसे- (फिल्म अभिनेत्री)
मप्र सरकार द्वारा मालवी और निवाडी भाषा की पहली टैक्स फ्री फिल्म मारो अनाडी प्रिय, यंग द पावर फुल ब्लड, टंट्या भील फर्स्ट में झांसी की रानी, डाकू मलखान सिंह, भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन में मुख्य भूमिका निभा चुकी है।