स्पाइसजेट और इंडिगो ने कर्मचारियों के वेतन में 10 से 15 फीसदी का किया इजाफा
कोरोना से प्रभावित विमानन क्षेत्र में बहार अब वापस आ रही है। उड़ान सेवाएं शुरू होने के साथ ही एयरलाइन कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को तोहफा देना भी शुरू कर दिया है। इस क्रम में जहां इंडिगो ने अपने पायलटों के वेतन में आठ फीसदी की वृद्धि की है, तो वहीं स्पाइसजेट ने अपने कैप्टन और फ्लाइट ऑफिसरों की सैलरी में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी की है।
कोरोना महामारी से दूसरे सेक्टरों के साथ विमानन क्षेत्र को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। इसका असर एयरलाइन कंपनियों के कर्मचारियों पर भी पड़ा, लेकिन अब जैसे-जैसे हालातों में सुधार हो रहा है। इन कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वेतन बढ़ोतरी की सौगात देना शुरू कर दिया है। इस क्रम में इंडिगो और स्पाइसजेट एयरलाइन ने सबसे पहले शुरुआत की है।