स्पाइसजेट ने एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया का बकाया चुकाया
विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने मंगलवार को कहा है कि उसने एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया,(एएआई) के साथ एक करार किया है। इसके साथ ही उसने एएआई के बकाए का पूरा मूलधन भी चुका दिया है। एयरलाइन ने अपनी ओर से बयान जारी कर कहा है कि इसके साथ ही अब स्पाइसजेट एएआई के साथ कैश एंड कैरी मोड में काम नहीं करेगा। अब उसे पहले की तरह एडवांस पेमेंट मैकेनिज्म की सुविधा मिलने लगेगी। केंद्र सरकार प्रशासित एएआई ने साल 2020 में स्पाइसजेट कंपनी को कैश एंड कैरी के रूप में परिचालन करने को कहा था क्योंकि एयरलाइन एएआई के पुराने बकाये का भुगतान नहीं कर पा रहा था। कैश एंड कैरी मोड में एयरलाइन कंपनी को एएआई के एयरपोर्ट्स पर नेविगेशन, लैंडिंग, पार्किंग और परिचालन से जुड़ी दूसरी सुविधाओं के लिए रोजाना भुगतान करना पड़ रहा था। स्पाइसजेट ने इसके साथ ही यह भी कहा है कि इस करार के तहत एएआई ने एयरलाइन कंपनी 50 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी को भी रिलीज कर दिया है। इससे कंपनी के परिचालन में आसानी होगी।स्पाइसजेट बीते चार सालों से घाटे में चल रही है।