श्रीलंकाई नौसेना ने घोषणा की कि कोलंबो में चीनी युद्धपोत रुका
कोलंबो । श्रीलंकाई नौसेना ने घोषणा की है कि एक चीनी युद्धपोत द्वीप राष्ट्र की 3 दिवसीय औपचारिक यात्रा पर कोलंबो बंदरगाह पर रुका है। एक बयान में नौसेना ने कहा कि चीन की आर्मी का युद्धपोत गुरुवार को कोलंबो पहुंचा। 129 मीटर लंबे जहाज पर 138 लोगों का दल सवार है और इसकी कमान कमांडर जिन शिन के पास है।
पिछले साल अगस्त में पास के जल क्षेत्र में चीनी पोत की मौजूदगी के बारे में भारत द्वारा उठाई गई सुरक्षा चिंताओं के बाद भी युआन वांग 5 हंबनटोटा बंदरगाह पर रुका था। उस समय श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि सरकार दोस्ती, आपसी विश्वास और रचनात्मक बातचीत की भावना से मामले को सुलझाने की दृष्टि से सभी पक्षों के साथ व्यापक परामर्श कर रही हुई है।