भारत की जीत में स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अहम किरदार निभाया
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने रविवार को राजकोट में तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन दोहरा शतक जमाया था। यह उनका इस सीरीज में लगातार दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक रहा। इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट में उन्होंने भारत की पहली पारी में 209 रन बनाए थे। 22 साल के इस खिलाड़ी ने राजकोट में नाबाद 214 रन की पारी खेली। हालांकि, राजकोट में उनकी पारी की सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने इंग्लैंड के बैजबॉल का जवाब उसी अंदाज में दिया और चौथे दिन तो ताबड़तोड़ छक्के जड़े। यशस्वी ने भारत के लिए एक टेस्ट पारी और सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।हालांकि, यशस्वी के शतक बनाने के बाद इंग्लैंड के स्टार बेन डकेट ने एक अजीब बयान दिया था। डकेट ने मैच के बाद मीडिया से कहा, 'जब आप विरोधी टीम के खिलाड़ियों को इस तरह खेलते हुए देखते हैं तो ऐसा लगता है कि हमें श्रेय लेना चाहिए कि वे अन्य लोगों की तुलना में अलग तरह से खेल रहे हैं। यह देखना काफी रोमांचक है कि अन्य खिलाड़ी और अन्य टीमें भी आक्रामक शैली की क्रिकेट खेल रही हैं। यशस्वी आने वाले समय के सुपरस्टार की तरह दिख रहे हैं। हालांकि, हमारे लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह इस समय बहुत अच्छे फॉर्म में हैं।'इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने डकेट के इस बयान पर नाराजगी जाहिर की है और उन्हें करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा, 'यशस्वी पर डकेट की टिप्पणी कि उन्होंने हमसे आक्रामक बल्लेबाजी सीखी है, मैं उस पर बात करने जा रहा हूं। उन्होंने आपसे नहीं सीखा है, उन्होंने अपनी परवरिश से सीखा है और बड़े होने के दौरान उन्हें जो भी कड़ी मेहनत करनी पड़ी, बल्लेबाजी उन्होंने आईपीएल से सीखी है। कुछ भी हो, उनका रवैया ऐसा है कि मैं उसे देखूंगा और उससे कुछ सीखूंगा।'