बीमार व्यक्तियों हेतु राज्यस्तरीय पुनर्वास अभियान आज से
जयपुर । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा मां माधुरी बृज वारिस सेवा सदन, अपना घर संस्था, भरतपुर के संयुक्त तत्वाधान में राज्य के प्रत्येक संभाग मुख्यालय पर 29 फरवरी से 5 मार्च तक आश्रयहीन, असहाय, बीमार एवं लावारिस रूप में सार्वजनिक स्थलों पर जीवन व्यतीत करने वाले व्यक्तियों के पुनर्वास हेतु एक अभियान चलाया जाएगा।
अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों पर पाए जाने वाले आश्रयहीन, असहाय, बीमार एवं लावारिस व्यक्तियों को रेस्क्यू कर मां माधुरी बृज वारिस सेवा सदन, अपना घर संस्था द्वारा संभाग स्तर पर संचालित आश्रम में प्रवेश दिलाया जाएगा। आश्रम प्रवेशित इन व्यक्तियों को निशुल्क आश्रय, चिकित्सा, भोजन, वस्त्र एवं जीवन यापन की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।अविनाश गहलोत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने बताया कि अभियान का औपचारिक शुभारंभ 29 फरवरी को एक साथ राज्य के सातों संभागों में किया जाएगा। यह अभियान 29 फरवरी से 1 मार्च तक संभाग मुख्यालय पर तथा 2 मार्च से 5 मार्च तक सभी जिलों में चलाया जाएगा। इसके लिए संस्था द्वारा 07 टीमें गठित की गई है। इन टीमों में कुल 28 एम्बुलेंस, 112 सेवा साथी तथा 07 प्रभारी होंगे तथा इनमें से प्रत्येक टीम के सहयोग हेतु 04 एंबुलेंस, 04 चालक, 02 मेडिकल सहायक, 04 केयर टेकर एवं 02-02 महिला सहायक होगी।