शेयर बाजार में आई तेजी
गुरुवार को शेयर बाजार खुलने के साथ सेंसेक्स बुधवार की तुलना में 266.59 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 70.6 अंकों के उछाल के साथ 15,869.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। रिलायंस, कोटक महिंद्रा, टाटा स्टील, सन फार्मा, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, ICICI बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया टॉप BSE सेंसेक्स गेनर्स की सूची में रहा। 9 बजकर 56 मिनट पर सेंसेक्स 53309 जबकि निफ्टी 15872 पर कारोबार करता दिख रहा है।वहीं गुरुवार को बाजार से जुड़ी एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि एफपीआई से सेबी से डेरियेटिव ट्रेडिंग की इजाजत मिली है।एफपीआई को नॉन एग्री कमोडिटी डेरिवेटिव में ट्रेडिंग की इजाजत दी गई है।चुनिंदा कमोडिटी डेरिवेटिव में भी इजाजत दी गई हैसेबी ने एफपीआई को शुरुआत में सिर्फ कैश कॉनट्रेक्ट में ट्रेड करने की इजाजत दी है। आज के बाजर में निवेशकों का फोकस आईओसी पर रह सकता है। कंपनी दिगबोई रिफाइनरी का विस्तार करने वाली है। इस विस्तार प्रोजेक्ट पर कंपनी 740 रुपए खर्च करेगी।