गिरावट की तरफ बढ़ रहा शेयर बाजार
शेयर बाजार अब गिरावट की ओर बढ़ने लगा है। सेंसेक्स 157 अंकों की गिरावट के बाद 52750 के स्तर पर आ गया है तो निफ्टी 63.80 अंक नीचे 15688 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।इस हफ्ते के के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 56 अंकों के नुकसान के साथ 52851 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज के दिन के कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ की। कमजोर शुरुआत के बावजूद शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी व एचडीएफसी बैंक के शेयरों में तेजी दिख रही है। बता दें दोनों कंपनियों के विलय के प्रस्ताव को शेयर बाजारों की मंजूरी मिल गई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 8 स्टॉक्स लाल और 22 हरे निशान पर थे। सेंसेक्स 97 अंक ऊपर 53005 के स्तर पर था तो निफ्टी 15774 के स्तर पर खुलने के बाद 3 अंकों की बढ़त के साथ 15755 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी और श्रीराम सीमेंट के शेयर थे तो टॉप लूजर में ओएनजीसी, हिन्डाल्को, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और विप्रो।