शेयर बाजार की हुई मजबूत शुरुआत
शेयर बाजार की शुरुआत आज मजबूत रही। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 323 अंकों की बढ़त के साथ 54210 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ने भी आज के दिन के कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 231 अंकों के फायदे के साथ 54118 के स्तर पर था तो वहीं निफ्टी 56 अंक ऊपर 16,114 के स्तर पर था। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स के शेयरों में केवल टाइटन, डॉक्टर रेड्डी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचसीएल टेक के ही शेयर लाल निशान पर थे। निवेशक खुदरा मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं।तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला और अंत में 508.62 अंक यानी 0.94 प्रतिशत लुढ़ककर 53,886.61 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसमें 570.26 अंक तक की गिरावट आई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 157.70 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,058.30 अंक पर बंद हुआ।