'चिन्ना थाला' के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने एमएस धोनी की जमकर की तारीफ....
चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व बल्लेबाज और चिन्ना थाला के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने एमएस धोनी की जमकर तारीफ की है। रैना ने कहा कि एमएस धोनी कुछ भी छूते हैं तो वो सोने में बदल जाता है। एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स को गुजरात टाइटंस पर 15 रन की जीत दिलाकर आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंचाया। चेपॉक स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करके 172/7 का स्कोर बनाया। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 157 रन पर ढेर हो गई। रैना ने जिओ सिनेमा पर बातचीत करते हुए कहा कि धोनी ने गुजरात के खिलाफ अपनी रणनीति साधारण रखी और साथ ही कहा कि पूरा देश उन्हें आईपीएल खिताब जीतते हुए देखना चाहता है। पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस को पटखनी देने वाली सीएसके ने रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में प्रवेश किया है।
सुरेश रैना ने क्या कहा?
सुरेश रैना ने कहा, ''देखिए किस तरह सीएसके फाइनल में पहुंची। 14 सीजन में से 10 फाइनल। मेरे ख्याल से यह शानदार उपलब्धि है। एमएस धोनी ने आसान चीजें रखी। वो श्रेय के हकदार हैं और रुतुराज गायकवाड़ ने मुझे कहा कि सीएसके इस साल धोनी के लिए खिताब जीतना चाहती है। पूरा भारत ही धोनी को आईपीएल जीतते हुए देखना चाहता है। ''उन्होंने आगे कहा, ''हमें देखने को मिला कि चेन्नई सुपरकिंग्स को इस मैदान पर हराना चुनौतीपूर्ण हैं। एमएस धोनी कुछ भी छू लें वो सोने में बदल जाती है और यही वजह है कि उनका नाम महेंद्र सिंह धोनी है।'' बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स की कोशिश पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीतने की होगी। सीएसके ने आईपीएल 2023 के लीग चरण में प्वाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया था।