टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट से ज्यादा IPL को तवज्जो देती है
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल यकीनन दुनिया की सबसे प्रमुख टी20 लीग है, लेकिन क्रिकेट बिरादरी का एक वर्ग इस प्रतियोगिता की आलोचना करता रहा है। ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने कई कारणों से आईपीएल को जिम्मेदार ठहराया है। इसी लिस्ट में अब एक पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर पॉल न्यूमैन का नाम जुड़ गया है, जिन्होंने कहा है कि टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट से ज्यादा तवज्जो आईपीएल को देती है। भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी पांचवें और पुनर्निर्धारित टेस्ट के बारे में बात करते हुए न्यूमैन ने टी20 लीग पर उंगली उठाई। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट मैचों से ऊपर आईपीएल को प्राथमिकता दी और खिलाड़ी पिछले साल सीरीज खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध नहीं थे। ऐसे में टेस्ट मैच को स्थगित किया गया था, जो अब एक जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाना है।